Posts

मिस यूनिवर्स जीतने पर हरनाज संधू को मिला न्यूयॉर्क में अपार्टमेंट, फ्री वर्ल्ड टूर, साथ में और भी कई तोहफे

Image
हरनाज संधू मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब जीत लिया है. पंजाब की रहने वाली हरनाज संधू भारत की तीसरी मिस यूनिवर्स विजेता हैं, जानें खिताब जीतने पर उन्हें क्या-क्या मिला. नई दिल्ली : हरनाज संधू मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब जीत लिया है. पंजाब की रहने वाली हरनाज संधू भारत की तीसरी मिस यूनिवर्स विजेता हैं, उनसे पहले सुष्मिता सेन और लारा दत्ता इस खिताब को अपने नाम कर चुकी हैं. हरनाज संधू की कामयाबी का सफर मिस यूनिवर्स बनने के साथ शूरू होता है और इसके साथ ही रिपोर्टों में बताया जा रहा है कि इस खिताब के साथ उन्हें और क्या-क्या मिला है. मिस यूनिवर्स को मिले तोहफों का जिक्र सुनकर किसी के भी होश उड़ जाएंगे और वह मिस यूनिवर्स के रश्क करने के लिए मजबूर हो सकता है. पढ़ें हरनाज संधू को मिस यूनिवर्स 2021 बनने पर क्या गिफ्ट मिले हैं... 1. मिस यूनिवर्स का ताज: मिस यूनिवर्स का ताज लगभग 50 लाख डॉलर यानी 37 करोड़ रुपये का बताया जा रहा है. हरनाज संधू इस ताज को अगले साल मिस यूनिवर्स 2022 के मुकाबले तक अपने पास रख सकती हैं.|  2. मिस यूनिवर्स की पुरस्कार राशि: हरनाज संधू को मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने...